Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsEntertainmentबाहुबली में कटप्पा बनते संजू बाबा.. इस कारण से हाथ से निकला...

बाहुबली में कटप्पा बनते संजू बाबा.. इस कारण से हाथ से निकला मौका..?

एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म बाहुबली तो आप सबने देखी ही होगी। फिल्म में बाहुबली के अलावा कटप्पा भी है, जिसने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन क्या आपको पता है कि इस रोल के लिए संजय दत्त के नाम पर विचार किया गया था। उस समय एसएस राजमौली की पसंद सत्यराज पसंद नहीं थे। राजमौली कटप्पा के लिए संजय दत्त को साइन करना चाह रह थे। फिल्म के राइटर और एसएस राजामौली के पिता वी विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह और बाहुबली के मेकर्स फिल्म में कटप्पा के रोल के लिए संजय दत्त को साइन करना चाहते थे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका क्योंकि उस समय संजय दत्त जेल में थे और फिर उनकी जगह सत्यराज को साइन कर लिया गया। फिल्म में बाहुबली के रोल में प्रभास थे और सत्यराज कटप्पा बने। तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, राणा दग्गुबाजी, नस्सर और अनुष्का शेट्टी जैसे सितारों से सजी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये था।
ऐसे रची बाहुबली की कहानी
विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि मेरे बेटे एसएस राजामौली ने मुझसे कहा कि वह प्रभास के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं। यह एक कॉस्ट्यूम ड्रामा होना चाहिए ताकि अच्छे एक्शन सीन्स को पिक्चराइज कर सकें। एसएस राजामौली चाहते थे कि फिल्म में महिला किरदार भी पुरुष किरदारों के बराबर ही शक्तिशाली हों। फिल्म में कुछ ग्रे कैरेक्टर भी शामिल किए जाएं। विजयेंद्र प्रसाद बाहुबली के लिए पहला किरदार कटप्पा का लिखा था। राजामौली को एक इंट्रोडक्शन सीन सुनाया, जिसमें एक महिला पानी में डूबी हुई है और बच्चे को हाथ में उठाए है। बाद में यही सीन बाहुबली का आइकॉनिक सीन बन गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments