भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने हाल ही में मौजूदा दौर के खिलाड़ियों की बेस्ट टेस्ट 11 चुनी है। लेकिन इस टेस्ट 11 में संजय बांगर ने एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं दी है जो शायद इस टीम में पहले नंबर पर होना था। संजय बांगर ने इस बेस्ट 11 में रोहित शर्मा को बतौर ओपनर अपनी टीम में जगह दी है। रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में संजय बांगर ने डेविड वार्नर को चुना है।
मिडिल ऑर्डर में संजय बांगर ने चुने यह खिलाड़ी
संजय बांगर के द्वारा चुनी गई इस प्लेइंग इलेवन इलेवन में मिडल ऑर्डर के खिलाड़ियों की बात करें तो नंबर 3 पर संजय बांगर ने केन विलियमसन, नंबर चार पर विराट कोहली और नंबर पांच पर ऋषभ पंत को चुना है। संजय बांगर की टीम में नंबर 6 पर बेन स्टॉक से और नंबर 7 पर उन्होंने रविंद्र जडेजा को जगह दी है।
गेंदबाजी में संजय बांगर ने चुने यह गेंदबाज
संजय बांगर ने अपनी टीम में गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और जोश हेजलवुड को जगह दी है। इस टीम में उन्होंने ना तो स्टार्क को जगह दी है और ना ही कगिसो रबाडा को जगह दी है।
स्टीव स्मिथ को भी नहीं दी टीम में जगह
हैरानी की बात यह है कि संजय बांगर ने अपनी इस टीम में स्टीव स्मिथ को जगह नहीं दी है जिन्होंने दुनिया भर में जाकर टेस्ट फॉर्मेट में रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 9685 रन बनाये हैं। दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 32 शतक भी जड़े हैं और दुनिया में जाकर उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली है यह काफी हैरानी भरा फैसला संजय बांगर की ओर से दिखाई दिया।
कुछ इस तरह की है संजय बांगर के द्वारा चुनी गई मौजूदा दौर की वर्ल्ड टेस्ट 11
रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जोस हेजलवुड