बॉलीवुड के भाईजान ने इस साल ईद के मौके पर फैंस को तगड़ा तोहफा दिया है। अगले साल सलमान खान की दमदार फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।
इसी बीच सलमान खान अपने छोटे भाई सोहेल खान की ईद पार्टी में पहुंचे थे और लोगों का ध्यान खींचा। सोहेल खान की ईद पार्टी से सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान का स्वैग देखकर उनके फैंस अपने पसंदीदा स्टार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, सलमान खान को तमाम ट्रोल्स ने निशाना भी बनाया है।
https://www.instagram.com/reel/C5ocIyWSfD9/?utm_source=ig_web_copy_link
सोहेल खान ने गुरुवार को ईद की पार्टी दी थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे। सोहेल खान के भाई सलमान खान ने भी ईद पार्टी की महफिल में चार चांद लगाए। सलमान खान के फैंस भाईजान के स्वैग पर फिदा हो गए। सलमान खान का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान ने टी-शर्ट और प्रिंटेड जीस पैंट पहनी हुई थी। सलमान खान की जींस ने लोगों का ध्यान खींचा है और उन्हें सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘रणवीर सिंह की पैंट पहन ली।
सलमान खान के वीडियो पर इसी तरह कई और भी रिएक्शंस सामने आये और लोगो ने जमकर कमेंट्स भी किये। वहीँ वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल भी हो रहा है।