दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एकता दौड़ को झंडी दिखाई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, मनोहर लाल खट्टर, नित्यानंद राय और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद रहे। दरअसल भारत के पहले गृहमंत्री और उपप्रधानमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन हर साल 31 अक्टूबर को किया जाता है, लेकिन इस बार दीपावली के कारण इस आयोजन को धरतेरस के दिन किया गया। सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश की बिखरी 500 से अधिक रियासतों को एक कर मजबूत भारत देश का निर्माण किया था। इसी कारण से उनकी जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हर साल किया जाता है।
31 अक्टूबर 2015 को नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया था
दिल्ली में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एकता दौड़ कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार है, इसलिए 31 अक्टूबर की एकता दौड़ को आज 29 अक्टूबर को धनतेरस के पावन अवसर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 31 अक्टूबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता के लिए महान सरदार पटेल की स्मृति में एकता दौड़ आयोजित करने का निर्णय लिया था। शाह ने कहा कि यह एकता दौड़ सिर्फ भारत की एकता का संकल्प नहीं रहा है, अब एकता दौड़ विकसित भारत का संकल्प भी बन गई है।
सीएम धामी ने भी दिखाई हरी झंडी
देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रन फॉर यूनिटी मैराथन को हरी झंडी दिखाई और उसमें हिस्सा भी लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिला।