भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल समाप्त हो गया है वह दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रोहित जडेजा के नाम रहा पहला दिन
राजकोट टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के नाम रहा रोहित शर्मा ने 131 तो जडेजा 110 रनों पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम का स्कोर पहले सेशन में तीन विकेट के नुकसान पर 33 रन था लेकिन उसके बाद जडेजा और रोहित शर्मा के बीच एक शानदार साझेदारी हुई जिसने भारतीय टीम को संकट से उबारा। सरफराज खान ने 62 रनों की पारी खेली।