More
    HomeHindi NewsCrimeदिल्ली के नांगलोई इलाके में रोड रेज की घटना.. कांस्टेबल संदीप को...

    दिल्ली के नांगलोई इलाके में रोड रेज की घटना.. कांस्टेबल संदीप को 10 मीटर घसीटा, मौत

    दिल्ली के नांगलोई इलाके में कल रात एक रोड रेज की घटना हुई है। एक कार ने दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल संदीप को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दरअसल कांस्टेबल ने कार चालक से कार हटाने को कहा था। इससे नाराज कार चालक ने कांस्टेबल को 10 मीटर तक घसीटा और एक अन्य कार से टकराया। इस हादसे में कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने कार जब्त कर ली है, जबकि आरोपी फरार है। कांस्टेबल संदीप की दुर्घटनाग्रस्त बाइक को नांगलोई पुलिस स्टेशन में खड़ा किया गया है।

    रात करीब 2 बजे की घटना, कांस्टेबल ऑन ड्यूटी पेट्रोलिंग पर था

    आउटर दिल्ली पुलिस उपायुक्त जिम्मी चिराम ने रोड रेज की घटना में कांस्टेबल संदीप की मौत पर कहा कि नांगलोई पुलिस स्टेशन में कार्यरत 2018 बैच का 30 वर्षीय कांस्टेबल संदीप की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। देर रात करीब 2 बजे संदीप ऑन ड्यूटी पेट्रोलिंग पर था। इसी दौरान वीणा एन्क्लेव के पास एक दूसरी कार खड़ी थी। क्रॉस करने के दौरान दोनों के बीच शायद कोई बात हुई, जिसके बाद चार पहिया वाहन ने संदीप की बाइक पर पीछे से धक्का मारा और करीब 10 मीटर तक उसे घसीटता रहा। इस दौरान उसने दूसरी गाड़ी में भी टक्कर मारी।

    सिर में आई थीं गंभीर चोटें

    पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इससे संदीप के सिर पर गंभीर चोटें आईं और इसी कारण से उसकी मौत हुई है। हम पोस्टमार्टम का इंतज़ार कर रहे हैं। रोडरेज का मामला लग रहा है, बीएनएस की धारा 102 में एफआईआर दर्ज हुई है। दो आरोपियों तलाश जारी है। गाड़ी हमारे कब्जे में है। गाड़ी की डिटेल वेरिफाई की जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments