मुरादाबाद कमिश्नर अनंजय कुमार सिंह ने संभल घटना पर बताया कि मृतकों के परिजनों को आमंत्रित किया है। अगर वे चाहें तो एफआईआर दर्ज करेंगे। 4 लोगों का मारा जाना दुखद है। घटना में 3 नाबालिगों का नाम आया है। 27 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। चाकू सहित अवैध हथियार मिल रहे हैं, जिनकी रिकवरी की जा रही है।
संभल में अवैध हथियार-चाकू की रिकवरी.. FIR दर्ज करने मृतकों के परिजनों को बुलाया
RELATED ARTICLES


