More
    HomeHindi Newsरविंद्र जडेजा ने पहले वनडे मुकाबले में बनाया नया रिकॉर्ड

    रविंद्र जडेजा ने पहले वनडे मुकाबले में बनाया नया रिकॉर्ड

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच नागपुर के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। रविंद्र जडेजा ने 9 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 26 रन देकर 3 अहम विकेट हासिलकिये जिसमें जो रूट का सबसे बड़ा विकेट भी शामिल था। इसके अलावा जैकब बेथेल जो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे उनको भी जडेजा ने ही चलता किया था।

    वनडे मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर रविंद्र जडेजा ने खास रिकॉर्ड बना लिया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 विकेट भी पूरे कर लिए हैं रविंद्र जडेजा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन भी हैं और कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं

    इस शानदार प्रदर्शन के दौरान जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 323 विकेट, वनडे में 223 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 54 विकेट लिए हैं। जडेजा से पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव ने भारत के लिए यह कारनामा किया था। 

    ऐसा करने वाले विश्व क्रिकेट में बने छठवें खिलाड़ी

    जडेजा भारत के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 या उससे ज्यादा रन और 600 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले कपिल देव, वसीम अकरम,, शॉन पोलाक, डेनियल विटोरी  और शाकिब अल हसन ने ही यह मुकाम हासिल किया था। यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के तीसरे स्पिनर हैं। 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments