भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली ने अपने कार्यकाल में टीम इंडिया को बहुत सारे मौके दिए हैं। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और रवि शास्त्री के कार्यकाल की तो बात ही अलग है। और रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी काफी ज्यादा फेमस भी है। और अब रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और जमकर तारीफ की है।
विराट कोहली ने पूरे एक दशक तक किया है राज:रवि शास्त्री
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर कहा ” अगर किसी खिलाड़ी ने एक दशक तक तीनों फॉर्मेट में डोमिनेट किया है तो उसका नाम विराट कोहली है। तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली ने पूरे एक दशक तक राज किया है।
हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और छोटी-छोटी पारियां खेल कर आउट हो गए। पहली बार किसी द्विपक्षीय सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ ऐसा हुआ है कि विराट कोहली द्विपक्षीय सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके।