मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम ने अभी तक आज आईपीएल 2024 में अपनी जीत का खाता नहीं खोला है। ऐसे में आज मुंबई इंडियंस की कोशिश पहली जीत की होगी।
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन अब तक इस आईपीएल 2024 में बेहद शानदार रहा है। टीम ने लगातार दो मुकाबले में से दो अपने नाम किये है। टीम का गेंदबाजी अटैक भी मजबूत है और बल्लेबाजी क्रम भी बेहद शानदार है।