More
    HomeHindi NewsCrimeराजा रघुवंशी हत्याकांड : परिवार ने की अब यह मांग, जताई यह...

    राजा रघुवंशी हत्याकांड : परिवार ने की अब यह मांग, जताई यह आशंका

    मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद उनकी मां उमा रघुवंशी ने कहा कि मेरी मांग यही है कि उन सबको फांसी दी जाए। अभी भी पूछताछ जारी रखी जाए। घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। हम उसे परिवार में पाकर इतने खुश थे कि हमने यह सोचा भी नहीं था। राजा बहुत खुश था। उससे मेरी आखिरी बात 23 तारीख तक हुई थी। वहीं राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि मामले में सोनम को मिलाकर 5 लोग हो गए हैं लेकिन ये 5 का काम नहीं है, इसमें और लोग शामिल हैं, ऐसा हमें लगता है। जिस प्रकार से उसने आत्मसमर्पण किया और उसने फोन लगाकर बताया कि मुझे कोई छोडक़र गया है तो मेरा सवाल है कि उसे जो लोग छोडक़र गए तो उसे तो पता ही होगा कौन लोग छोडक़र गए? हमें पता चला कि इसे कोई छोडक़र नहीं गया है ये दो लोग के साथ बस में आई है…वो नाटक कर रही है। पुलिस की जांच पर हमें पूरा भूरोसा है और वे राजा के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी दिलाएंगे। राज निर्दोष नहीं है अगर होता तो सोनम से दिन-रात बात नहीं करता। सोनम जहां मिली है वहां राज का घर भी वहीं है।

    आनंद को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड

    राजा रघुवंशी हत्याकांड के चौथे आरोपी आनंद को 16 जून तक 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है। एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने कहा कि 16 तारीख तक रिमांड मिल गया है। ये ट्रांजिट रिमांड है। कल भी 3 आरोपियों को 7 दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला है और आज चौथे आरोपी आनंद को भी 7 दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला है। अब इन चारों को लेकर शिलांग पुलिस शिलांग रवाना होगी। इनसे लगातार हमारी बातचीत चल रही है पिछले तीन दिनों से दो टीमें इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ काम कर रही है। रूट तय होने के बाद ये लोग रवाना होंगे। ये बात सही है कि राज कुशवाहा यही था। इसकी तहकीकात शिलांग में ही होगी। यह इंदौर का ही रहने वाला है। ये तीनों दोस्त हैं और एक दूसरे को जानते हैं। ये तीनों इंदौर के ही रहने वाले हैं। इन लोगों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं रहा है। ये चारों आरोपी लगभग 20-25 साल के हैं।

    मेरा भाई निर्दोष है

    राज कुशवाह की बहन ने कहा कि मेरा भाई निर्दोष है वो ऐसा कभी नहीं कर सकता। विक्की और राज दोनों मेरे भाई जैसे हैं। वे ऐसा कभी नहीं कर सकते। मेरा भाई राज कहीं नहीं गया। आप उसके ऑफिस वालों से पूछ सकते हैं। मेरी यही मांग है कि मेरे भाई को रिहा किया जाए। मेरा भाई निर्दोष है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments