उत्तर प्रदेश के बहराइच में 5 भेडि़ए पकड़े जा चुके हैं, जबकि एक की तलाश है। डीएफओ अजीत सिंह ने बताया कि खेतों में पहले पानी नहीं था, अब इनमें पानी बढ़ रहा है। इसलिए भेडि़ए के रहने का क्षेत्र भी कम हो गया है। अब हम यहां के निवासियों से पूछकर पता लगा सकते हैं कि कौन से क्षेत्र में पानी नहीं भरता। वहाँ अपना सर्च ऑपरेशन चलाएंगे। कल कोई हमला नहीं हुआ है।
बारिश से खतरा और मौका दोनों.. भेड़िए की तलाश में बंधी आस
RELATED ARTICLES