More
    HomeHindi NewsBihar Newsराहुल बोले-अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे.. PM मोदी ने आतंकवाद पर घेरा

    राहुल बोले-अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे.. PM मोदी ने आतंकवाद पर घेरा

    लोकसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान पूरा होने के बाद सभी पार्टियां दूसरे चरण के प्रचार में जुट गई हैं। आज मोदी ने महाराष्ट्र में सभा की तो राहुल गांधी ने बिहार के भागलपुर में रैली को संबोधित किया। अमित शाह ने राजस्थान से गांधी परिवार को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी, हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए। शहीद का दर्जा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले। जीएसटी को भी हम बदलेंगे। एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा। राहुल ने कहा कि आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुना करेंगे।

    ये तो मोदी है घर में घुस कर मारता है

    महाराष्ट्र के परभणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैं पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था उस समय चुनाव में क्या बातें होती थीं? अखबार किन बातों से छाए रहते थे? टीवी पर किन बातों की चर्चा होती थी? तब बात आतंकी हमलों के डर की होती थी। आए दिन बम धमाकों की खबरें और हमारे वीर जवानों की शहादत की पीड़ा यही छाया रहता था। 2019 में सीमापार से होने वाले हमलों की चर्चा बंद हो गई और सर्जिकल स्ट्राइक और ये तो मोदी है घर में घुस कर मारता है की चर्चा होने लगी।

    हर 3 महीने में विदेश में वैकेशन मनाते हैं राहुल बाबा

    राजस्थान के भीलवाड़ा में रैली को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये राहुल बाबा और उनकी बहन हर 3 महीने में विदेश में वैकेशन मनाने जाते हैं। प्रियंका गांधी चुनाव के बीच थाइलैंड छुट्टी मनाकर आई हैं। दूसरी ओर 23 साल से दीपावली की भी छुट्टी न लेने वाले नरेन्द्र मोदी हैं। एक ओर सोनिया गांधी का एजेंडा है कि मेरे बेटे को प्रधानमंत्री बनाओ। दूसरी ओर मोदी का एजेंडा है-मेरे भारत को महान भारत बनाओ। पिछले 10 साल के अंदर मोदी ने जितने भी वादे किए, वो सभी वादे उन्होंने पूरे किए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments