लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज वोटर लिस्ट का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार वोटर लिस्ट नहीं बनाती है, यह तो सबको पता है, लेकिन सवाल उठ रहे हैं तो अच्छा होगा कि संसद में इस विषय पर चर्चा हो। दरअसल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि वोटर लिस्ट क्या सरकार बनाती है? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार नहीं बनाती है, यह बात बिल्कुल सही है। आपने सही बात बोली कि वोटर लिस्ट क्या सरकार बनाती है? सरकार वोटर लिस्ट नहीं बनाती है, मगर पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं। महाराष्ट्र में साफ-साफ सवाल उठे हैं। आप बनाते नहीं हैं, ये हम मानते हैं, लेकिन वोटर लिस्ट पर चर्चा तो हो जाए।
चुनाव के विपक्ष ने लगाए हैं आरोप
चुनाव के बाद विपक्षी दल जिन राज्यों में हार रहे हैं, वहां वोटर लिस्ट में गलत तरीके से नाम काटने और नए नाम जोडऩे का मुद्दा उठाया जा रहा है। कांग्रेस का दावा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले वहां की मतदाता सूची में इतनी बड़ी संख्या में नए मतदाताओं को जोड़ा गया जो कहीं से भी उपयुक्त नहीं लगता है। विपक्ष नेचुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग केंद्र में सत्ताधारी दल बीजेपी के साथ साठगांठ से वोटर लिस्ट में फेरबदल कर रहा है। हरियाणा चुनाव के बाद भी ये मुद्दा उठा और दिल्ली में भी आप ने इसी तरह के आरोप लगाए। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के स्थानीय अधिकारी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं।