More
    HomeHindi NewsHaryanaराहुल गांधी, कांग्रेस और सहयोगियों को शर्म नहीं आती.. इस मुद्दे पर...

    राहुल गांधी, कांग्रेस और सहयोगियों को शर्म नहीं आती.. इस मुद्दे पर बरसे अनिल विज

    हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन दलों पर निशाना साधा है। अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी, उनकी पार्टी या उनकी सहयोगी पार्टियों को शर्म भी नहीं आती कि वे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आते। अभी उनके स्मारक के लिए जगह तय नहीं की गई है। हालांकि सरकार कह चुकी है कि जगह ढूंढ़ी जा रही है। उनका अंतिम संस्कार कहीं तो किया जाना था, इसलिए निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था। इसी बहाने कई महानुभावों के कदम भी निगम बोध घाट तक चले गए, जो वहां कभी नहीं जाते।

    हम कम बोले क्योंकि मौका ऐसा नहीं था : खेड़ा

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल उठाया कि निगमबोध घाट पर कब ऐसा हुआ कि किसी पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार हुआ। हम कम बोले क्योंकि मौका ऐसा नहीं था। निगम बोध घाट पर आप एक पूर्व प्रधानमंत्री की अंत्येष्ठि कर रहे हैं? ऐसी जगह उनकी अंत्येष्ठि होनी चाहिए थी, जहां पर उनका स्मारक बनाया जा सके। इसके बाद भी जो बदइंतजामी थी वो भी हमने देखी।

    परिवार के लिए फ्रंट रो में केवल तीन कुर्सियां रखी गईं

    पवन खेड़ा ने कहा कि जिनका अंतिम संस्कार था, उनके परिवार पर भी आपका ध्यान नहीं है। मनमोहन सिंह के परिवार के लिए फ्रंट रो में केवल तीन कुर्सियां रखी गईं। कांग्रेस के नेताओं ने संघर्ष करके फ्रंट रो में कुर्सियां लगवाईं। इस तरह की तमाम बदइंतजामी वहां पर थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments