भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ के ऑप्ट्स स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ और भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल नाबाद 62 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय टीम की कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है।
यशस्वी और केएल राहुल ने कर दी मैराथन साझेदारी
भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। क्योंकि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की है उसने यह दिखा दिया है की इस पिच पर बल्लेबाजी कैसे करनी है और भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में कैसे पहुचाना है। और इस वक्त भारतीय टीम एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की है उससे एक चीज तो साफ नजर आ गई है कि इस टीम की खासियत ही यही है की परिस्थितियों चाहे कैसी भी हो यह टीम लड़ना जानती है। और यशस्वी जयसवाल और राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से यह दिखा दिया है।