More
    HomeHindi Newsप्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र रहेगा नो मीट जोन.. 500 मीटर दायरे में...

    प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र रहेगा नो मीट जोन.. 500 मीटर दायरे में नहीं होगी बिक्री

    प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र से 500 मीटर के दायरे में मांस की दुकान या अंडे बेचने के ठेले नहीं लगेंगे। महाकुंभ मेला क्षेत्र नो मीट जोन बनाया जाएगा। 500 मीटर के दायरे में मांस, मटन, अंडा या मीट की बिक्री नहीं होगी। प्रशासन की ओर से मधवापुर सब्जी मंडी और प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के पास से दुकानें बंद कराई जा चुकी हैं। दुकानदार अगर फिर दुकान लगाते हैं तो चालान और अन्य कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

    पवित्रता का रखा जा रहा ध्यान

    दरअसल प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री न करने की मांग संतों ने की थी। प्रशासन ने धार्मिक भावनाओं और प्रयागराज महाकुंभ की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया और इस पर अमल करना शुरू कर दिया है। तमाम क्षेत्र चिह्नित किए जा चुके हैं जहां टीमें भेज कर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे दुकानदारों से स्वयं ही अपनी दुकान हटाने के लिए कहा गया है। महाकुंभ मेला क्षेत्र से 500 मीटर के दायरे में मीट व अंडे बेचने की करीब 1500 से ज्यादा दुकान हो सकती हैं। अगले कुछ दिनों में इन सभी को हटाया जाएगा। महाकुंभ मेला क्षेत्र को पूरी तरीके से नो मीट जोन घोषित कर ऐसी दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

    प्रयागराज के संतों ने की थी मांग

    संतों के विभिन्न समूह ने प्रदेश शासन से मांग की थी कि मेला क्षेत्र और इसके आसपास के इलाके को मीट बिक्री से प्रतिबंधित किया जाए । अभी मांस-मटन की बिक्री से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। इसलिए मीट और अंडे की दुकान बंद कराई जाएं। इसके बाद ही शासन ने विभाग को निर्देश दिया जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई है। प्रयागराज महाकुंभ 12 जनवरी 2025 से शुरू होगा। अगले माह अक्टूबर से साधु-संतों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments