बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीतिक व्यवसायी हैं। परीक्षाओं को सरकार संवेदनशील है। आज भी सरकार गोपनीय तरीके से एक-एक सेंटर की जांच करा रही है। इन लोगों का उपचुनाव के बाद वजूद समाप्त हो गया तो कहीं ना कहीं वे मौका खोजते रहते हैं। जहां आग देखते हैं वहीं घी लेकर पहुंच जाते हैं।
प्रशांत किशोर हैं राजनीतिक व्यवसायी.. जायसवाल बोले-आग लगाने पहुंच जाते हैं
RELATED ARTICLES


