लोकसभा चुनाव के बाकी 5 चरणों के बीच विरासत कर और देश की संपत्ति का मामला गर्मा गया है। भाजपा ने इसे अपना प्रमुख मुद्दा बना लिया है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हमलावर हैं। आज चुनावी रैली करते हुए कांग्रेस सांसद ने देश की संपत्ति पर अपना बयान स्पष्ट किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस और विपक्षी दलों पर अपने अंदाज में प्रहार किए।
खास वोट बैंक को संपत्ति बांट देगी कांग्रेस
बिहार के मुंगेर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विरासत टैक्स लगाकर आपसे लूटी गई संपत्ति को कांग्रेस अपने खास वोटबैंक को बांट देगी। आज पूरा देश, नौजवान, बुजुर्ग मां-बाप चिंतित हैं, इसलिए एक स्वर से पूरा देश कह रहा है- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने कहा है कि देशभर में हर परिवार की कमाई का, प्रॉपर्टी का सर्वे करेंगे। भ्रष्टाचार करके लोगों को तबाह करने वाली कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर पड़ गई है। कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वे कराकर आप पर विरासत टैक्स लगाएगी। अब आप अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे। कांग्रेस सत्ता में आई तो वह आपकी संपत्ति का आधे से अधिक हड़प लेगी।
10 साल में गरीबों से छीना, 22 लोगों के पास पूरा धन : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में सभा करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल सिर्फ गरीबों से पैसा छीना है। 22 लोग हैं जिनके पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। हिंदुस्तान के 1 प्रतिशत लोग 40 प्रतिशत धन को नियंत्रित करे बैठे हैं और पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों के लिए कोई जगह नहीं है। राहुल ने कहा कि सीधी सी बात है जो मैं आपको एक लाइन में कह देता हूं। जितना पैसा पीएम मोदी ने उन अरबपतियों को दिया, उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीब लोगों को देने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में हर सडक़ पर, हर कस्बे में युवा घूमते हैं, हाथ जोडक़र रोजगार मांगते हैं। कुछ नहीं मिलता। अमीर घर के लोग अपने बच्चों को अप्रेंटिसशिप करवाते हैं, 1 साल की नौकरी दिलवाते हैं। मगर ये सुविधा हिंदुस्तान के बेरोजगार युवाओं को नहीं मिलती। हमारी सरकार दुनिया में पहली सरकार होगी जो अप्रेंटिसशिप का अधिकार हिंदुस्तान के हर बेरोजगार स्नातक को देने जा रही है।
मनमोहन के वीडियो से सांप सूंघ गया
बिहार के अररिया में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने यहां तक झूठ फैलाया कि कभी डॉ. मनमोहन सिंह ने ऐसा कहा ही नहीं था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। लेकिन आज डॉ. मनमोहन सिंह का एक और पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे वही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। यह वीडियो सामने के बाद कांग्रेस और उनके पूरे इकोसिस्टम को जैसे सांप सूंघ गया है।