More
    HomeHindi NewsDelhi Newsअंतरराष्ट्रीय मंच पर चाय बेचते PM मोदी; कांग्रेस के AI वीडियो पर...

    अंतरराष्ट्रीय मंच पर चाय बेचते PM मोदी; कांग्रेस के AI वीडियो पर सियासी घमासान

    कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता रागिनी नायक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जनरेटेड वीडियो पर देश की राजनीति में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर चाय परोसते हुए दिखाया गया है, जो उनके पुराने ‘चायवाला’ पृष्ठभूमि की ओर इशारा करता है।


    AI वीडियो में क्या दिखाया गया?

    यह AI वीडियो व्यंग्यात्मक शैली में बनाया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में पूछा, “अब ई कौन किया बे?

    • वीडियो में, प्रधानमंत्री मोदी की तरह दिखने वाला एक शख्स लाल कालीन (रेड-कार्पेट) वाले किसी वैश्विक मंच या अंतरराष्ट्रीय समिट में चाय की केतली और कप लिए चलता हुआ दिखाई दे रहा है।
    • यह वीडियो PM मोदी के उस पुराने बयान का मज़ाक उड़ाता प्रतीत होता है, जिसमें उन्होंने बचपन में वडनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता के साथ चाय बेचने की बात कही थी।

    BJP का आक्रामक पलटवार

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे प्रधानमंत्री मोदी का अपमान बताया है। BJP ने कांग्रेस पर गंदी और ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है।

    • ‘नामदार’ vs ‘कामदार’: BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “रघुवंशियों की कांग्रेस” (जिसका तात्पर्य नामदारों से है) को एक ओबीसी समुदाय से आए और गरीबी से उठे ‘कामदार’ प्रधानमंत्री (PM मोदी) को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।
    • पुरानी आलोचनाओं का जिक्र: पूनावाला ने याद दिलाया कि कांग्रेस ने इससे पहले भी कई बार PM मोदी की ‘चायवाला’ पृष्ठभूमि का मज़ाक उड़ाया है और उन पर 150 से अधिक बार अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने PM की दिवंगत माताजी का अपमान करने वाला AI वीडियो भी जारी किया था।
    • रविशंकर प्रसाद की निंदा: वरिष्ठ BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने इस हरकत को शर्मनाक बताया और कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक आलोचना की सभी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने राहुल गांधी से इस मुद्दे पर जवाब माँगा।

    कांग्रेस का बचाव

    हालांकि, कांग्रेस ने अपने वीडियो का बचाव किया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह वीडियो किसी भी तरह से अपमानजनक नहीं है, बल्कि एक व्यंग्य है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments