More
    HomeEnglish Newsपीके ने बिहार में कर दिया जंग का ऐलान.. नीतीश-बीजेपी की बढ़...

    पीके ने बिहार में कर दिया जंग का ऐलान.. नीतीश-बीजेपी की बढ़ गई टेंशन

    चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 में जन सुराज 243 सीटों पर लड़ेगा और 40 सीट पर महिलाओं को आगे किया जाएगा। 2030 में 70-80 महिलाओं को जन सुराज से नेत्री बनाया जाएगा। जब तक महिलाओं को आर्थिक आजादी नहीं मिलेगी, तब तक उनकी बराबरी की भागीदारी संभव नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 2025 में बिहार में जब जन सुराज की सरकार बनेगी, तब प्रदेश में किसी को मजबूरी में 10-12 हजार की नौकरी के लिए बिहार छोडक़र नहीं जाना पड़ेगा। हमने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है।

    चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं पीके

    प्रशांत किशोर का नाम तब सामने आया था, जब 2014 में उन्होंने एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के कैंपेन का जिम्मा संभाला था। तब भाजपा ने शानदार जीत दर्ज कर यूपीए को सत्ता से बाहर किया था। इसके बाद पीके भाजपा से अलग हो गए। 2015 में उन्होंने नीतीश कुमार का कैंपेन संभाला और भाजपा और मोदी को बिहार की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वे जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने, लेकिन फिर नीतीश से मतभेद के चलते इस्तीफा दे दिया।

    भविष्यवाणी जो सच साबित हुई

    पीके ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी का कैंपेन संभाला और भाजपा के 100 से अंदर सीटों पर सिमटने की भविष्यवाणी की, जो सच साबित हुई। पीके ने उप्र में कांग्रेस का कैंपेन भी संभाला और प्रियंका गांधी को मैदान में उतरने की सलाह दी, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया और हार का सामना करना पड़ा। पीके पिछले कुछ दिनों से बिहार में सक्रिय हैं, जिससे नीतीश और बीजेपी की चिंता बढ़ गई है। ऐसा भी हो सकता है कि पीके बिहार में गेमचेंजर या किंगमेकर बन जाएं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments