भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। और इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है क्योंकि विराट कोहली लंदन से वापस भारत पहुंच चुके हैं और उनकी एयरपोर्ट से तस्वीर भी सामने आ गई हैं।
विराट कोहली ने खुलेआम पपराजी को तस्वीर लेने के लिए दी इजाजत
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं जहां पर पपराजियों को उन्होंने खुलेआम तस्वीर लेने के लिए इजाजत दे दी है। जिसमें विराट कोहली यह बोलते हुए भी दिखाई दिए की जितनी तस्वीर निकालना है निकाल लो, वही विराट कोहली से पपराजी ने यह भी कहा है की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आग लगानी है।