More
    HomeHindi Newsबठिंडा में ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के समर्थन में उतरी संगत की...

    बठिंडा में ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के समर्थन में उतरी संगत की पंचायतें

    पंजाब के जिला बठिंडा के ब्लॉक संगत की पंचायतों ने यह शपथ ली है कि वे किसी भी नशा तस्कर की कोई सहायता नहीं करेंगी। विभिन्न गांवों के सरपंचों ने पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का जोरदार समर्थन किया और प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई के दौरान तस्करों की किसी भी प्रकार की मदद न करने की शपथ ग्रहण की। गौरतलब है कि पंजाब में नशे के विरुद्ध अभियान चल रहा है, जिसे जोरदार समर्थन मिल रहा है। जनता भी अब इसके समर्थन में है। पहले पंजाब की पहचान उड़ता पंजाब के तौर पर थी, लेकिन अब भगवंत मान की सरकार ने न सिर्फ नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है, बल्कि नशे के सौदागरों पर भी सख्ती बरती जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments