लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरण पूरे हो चुके हैं और इस समय भाजपा के लिए सबसे बड़ा मुद्दा पाकिस्तान है। पीएम मोदी से लेकर हर बड़ा नेता पाकिस्तान का नाम लेकर विपक्ष को घेर रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं। यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान के नाम पर भाजपा ने वोट मांगे हैं। 2014 में भी पाकिस्तान और आतंकवाद बड़ा मुद््दा था। तब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के बहाने कांग्रेस को घेरते थे। तब कसाब और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री को भारत में बिरयानी खिलाने का मुद्दा वे जोरशोर से उछालते थे। भारत में हुए बम धमाकों को रैलियों में उठाते थे। जब 2019 के चुनाव आए तो पुलवामा अटैक हुआ जिसमें करीब 40 जवान शहीद हुए। भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए। तब देशभक्ति का ज्वार उठा और पाकिस्तान से नफरत ने भाजपा का काम आसान कर दिया। अब फिर पाकिस्तान एक बड़ा मुद्दा है। जानें कौन नेता क्या कह रहा।
पाकिस्तान की भाषा बोल रहे कांग्रेस : शिंदे
महाराष्ट्र के बीड में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस समय पूरा देश हमारे साथ है, लेकिन इंडिया गठबंधन पाकिस्तान के साथ है। उन्होंने पाकिस्तान की भाषा बोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार जब शिवसेना के साथ थे तो ठीक थे लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनकी हालत खराब हो गई। जो भी इस देश में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोलेगा, उसे जनता सबक सिखाएगी।
पाकिस्तान को दे दी क्लीन चिट : पूनावाला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वे जो बयान दे रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि वे वोट बैंक के कारण दबाव में हैं। लालू प्रसाद यादव खुलेआम कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए, वहीं कोई वोट बैंक जिहाद तो कोई पाकिस्तान से समर्थन लेने के लिए 26/11 जैसे हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है।
कांग्रेस को वोट देना मतलब पाकिस्तान को वोट देना : राणा
अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। कांग्रेस को वोट देना मतलब सीधे पाकिस्तान को वोट देने जैसा है।
पाकिस्तान से हो रही हराने की अपील : स्मृति
केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा कि अब तक मैं कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब एक पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि स्मृति ईरानी को हराना चाहिए। तुमसे पाकिस्तान ना संभलता, तुम अमेठी की चिंता करते हो। पाकिस्तान के नेता तक अगर मेरी आवाज पहुंच जाए, तो मैं कहना चाहती हूं कि यह वह अमेठी है जहां प्रधानमंत्री मोदी ने एके राइफल की फैक्ट्री बनाई है। उस राइफल का इस्तेमाल सीमा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों को मारने के लिए किया जाता है। आज मैं पूछना चाहती हूं कि राहुल गांधी के साथ पाकिस्तान का यह रिश्ता क्या कहलाता है? चुनाव चल रहा है देश में लेकिन आपको (राहुल गांधी) समर्थन मिल रहा विदेश में।
चन्नी के बदले बोल, अब यह कहा
जवानों की शहादत को स्टंटबाजी बताने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बोल अब बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व है और पंजाब ने हमेशा देश की रक्षा के लिए जवान दिए हैं। कांग्रेस ने पाकिस्तान को 2 हिस्सों में तोड़ा। जब भी जरूरत पड़ी कांग्रेस की सरकारें पाकिस्तान के खिलाफ डटकर खड़ी हुई।