भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच दुबई के मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की टीम की बात की जाए तो इमाम उल हक को टीम में शामिल कर लिया गया है।
वहीं भारत की टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरीके का कोई भी बदलाव नहीं किया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : इमाम, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।