पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम के बीच खेले जा रहे t20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने आयरलैंड की टीम को तीन विकेट से हरा दिया। 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट होकर लक्ष्य को हासिल किया है। पाकिस्तान की टीम के पसीने आयरलैंड की टीम को हराने में छूटते दिखाई दिए हैं।
पाकिस्तान की टीम की ओर से बाबर आजम ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। शाहीन अफरीदी ने अंत में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान की टीम को जीत दिलाई है। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में भी फंस चुकी थी। इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम के पास तेज गेंदबाज मौजूद होते तो इस मुकाबले का नतीजा कुछ और हो सकता था।