More
    HomeHindi Newsपाक छिपाता रहा नूर खान एयरबेस की सच्चाई, नई सैटेलाइट तस्वीरों से...

    पाक छिपाता रहा नूर खान एयरबेस की सच्चाई, नई सैटेलाइट तस्वीरों से दिखी तबाही

    पाकिस्तान का नूर खान एयरबेस, जिसे कभी पाकिस्तानी वायुसेना का अहम रणनीतिक केंद्र माना जाता था, भारत की एयर स्ट्राइक में बुरी तरह तबाह हो गया था। हालांकि पाकिस्तान लगातार इस बात से इंकार करता रहा और नुकसान को छिपाने की कोशिश करता रहा, लेकिन हाल ही में सामने आई नई सैटेलाइट तस्वीरों ने उसकी पोल खोल दी है। इन तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में नूर खान एयरबेस को जितना नुकसान बताया गया था, उससे कहीं ज़्यादा तबाही हुई है।

    कई एयरबेस पर सटीक हमला किया था

    खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत ने 9 और 10 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान के कई एयरबेस पर सटीक हमला किया था, जिनमें रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस भी शामिल था। यह एयरबेस पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार और सेना के जनरल मुख्यालय की देखरेख करने वाले रणनीतिक योजना डिवीजन के करीब है, जिससे इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। शुरुआती आकलन में दो विशेष-उद्देश्य वाले ट्रकों के नष्ट होने का संकेत मिला था, लेकिन नई सैटेलाइट तस्वीरें बताती हैं कि हमले वाली जगह के पास एक बड़ा परिसर ध्वस्त हो गया है। द इंटेल लैब और चीनी सैटेलाइट फर्म MIZARVISION द्वारा जारी की गई इन तस्वीरों में रनवे के बड़े हिस्से और एयरबेस के बुनियादी ढांचे को हुए भारी नुकसान को साफ देखा जा सकता है। रक्षा विश्लेषक डेमियन साइमन ने भी इन तस्वीरों का विश्लेषण किया है, जिससे स्पष्ट होता है कि हमला पहले की तुलना में कहीं अधिक व्यापक था।

    पीएम मान रहे, सेना का इंकार

    पाकिस्तान ने इन हमलों को कमतर आंकने की कोशिश की थी, लेकिन अब ये सैटेलाइट तस्वीरें भारत के दावों को पुख्ता करती हैं। नूर खान एयरबेस पाकिस्तान वायुसेना के लिए एक महत्वपूर्ण कमांड और लॉजिस्टिक सेंटर था, जहाँ साब एरीये एयरबोर्न अर्ली वार्निंग सिस्टम, सी-130 ट्रांसपोर्टर और आईएल-78 मिड-एयर रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट जैसे प्रमुख हथियार और विमान रखे जाते थे। इस एयरबेस के तबाह होने से पाकिस्तान की लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता भी प्रभावित हुई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार किया है कि भारत की मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया था, जबकि पाकिस्तानी सेना लगातार इससे इनकार कर रही थी। इन सैटेलाइट तस्वीरों से यह साबित होता है कि भारत की एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान के रणनीतिक ठिकानों पर गंभीर और सटीक हमला किया था, जिससे पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को बड़ा नुकसान हुआ है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments