पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच 21 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। यह टेस्ट सीरीज पाकिस्तान में खेली जाएगी और बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान पहुंच भी चुकी है। बांग्लादेश में इस वक्त हालात बेहतर नहीं है इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची हुई है। और अब इस टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने टिकट की कीमतों का भी ऐलान कर दिया है।
सिर्फ15 रुपये में मिलेगी टिकट और मैदान पर जाकर देख सकेंगे मैच
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने टिकट के दाम इतने सस्ते रखे हैं कि कोई भी पाकिस्तानी फैन ये मैच स्टेडियम में आसानी से आकर देख सकता है। शुरुआती टिकट कीमत 50 PKR 15 रुपये है। इस सीरीज के लिए टिकट 13 अगस्त से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे जबकि भौतिक टिकट 16 अगस्त को सुबह 09:00 बजे से खरीदे जा सकते हैं।
आपको बता दे इस WTC में पाकिस्तान को कुल 9 टेस्ट मैच खेलने हैं और अगर पाकिस्तान को फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो 9 में से कम से कम 7 टेस्ट मैचों को जीतना होगा। अब देखना यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम किस तरीके से मुकाबला करती है।