नोएडा थाना सेक्टर 126 की पुलिस गंदे नाले के पास चेंकिग कर रही थी। एक बिना नंबर की बाइक पर 2 संदिग्ध लडक़े आते दिखे। रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर फायरिंग कर दी। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि जवाबी फायरिंग में मथुरा निवासी बदमाश यशवंत घायल हुआ है। उससे तमंचा बरामद हुआ है। दूसरा बदमाश फरार है।
नोएडा पुलिस ने किया एनकाउंटर.. एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
RELATED ARTICLES