Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsकोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ.. मोदी ने आजमगढ़ से ललकारा

कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ.. मोदी ने आजमगढ़ से ललकारा

उप्र के आजमगढ़ के लालगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने समाजवादी पार्टी के गुंडाराज के पुराने दिन देखे हैं। बाजार शाम 7 बजे बंद हो जाते थे, माताएं-बहनें बाहर नहीं निकल पाती थीं। आज भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश इन सारे संकटों से बाहर है। मेरा स्वच्छता अभियान योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बराबर चलाया है। पीएम ने कहा कि मैं साफ-साफ कहता हूं कि यह मोदी की गारंटी है कि देश-विदेश, कहीं से भी जो भी ताकत एकत्रित करनी है कर लो, मैं भी मैदान में हूं तुम भी मैदान में हो, आप सीएए नहीं मिटा पाओगे। मोदी ने कहा कि क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो सीएए को खत्म कर सके। यह देश जान गया है कि इन लोगों ने वोटबैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा चोला पहन लिया था कि इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी। यह मोदी है जिसने आपका यह नकाब उतारा है।

कहीं भी धमाके होते थे तो ध्यान आजमगढ़ की ओर जाता था

मोदी ने कहा कि 10 साल पहले एक सामान्य व्यक्ति की सुरक्षा भगवान भरोसे होती थी। देश में कहीं भी धमाके होते थे तो लोगों का ध्यान आजमगढ़ की ओर जाता था। तब सपा के शहजादे आतंक के समर्थन में आतंकियों का सम्मान करते थे, दंगे करने वाले आतंकियों को छोड़ा जाता था। मोदी ने कहा कि सपा, कांग्रेस दो दल हैं लेकिन दुकान एक है। ये तुष्टीकरण, परिवारवाद, झूठ और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं।

महात्मा गांधी की बातों को याद नहीं रखते

पीएम मोदी ने कहा के मोदी की गारंटी का ताजा उदाहरण सीएए कानून है। कल ही शरणार्थियों को भारत में नागरिकता देने का काम शुरू हो गया। यह वो लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से हमारे देश में रह रहे हैं। यह वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे। ये महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढिय़ां तो चढ़ जाते हैं लेकिन महात्मा गांधी के बातों को याद नहीं रखते। गांधीजी ने ही उन्हें भरोसा दिया था कि वे भारत कभी भी आ सकते हैं। 70 वर्षों में हजारों परिवार मजबूरन मुसीबत में भारत आए लेकिन कांग्रेस ने कभी इनकी सुध नहीं ली क्योंकि ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments