डोडा मुठभेड़ पर एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पिछले 1 साल से जम्मू में लगातार हमले हो रहे हैं। शायद ही कोई इलाका अब आतंकवाद से आजाद है। पीर पंजाल, चेनाब वादी, जम्मू, सांबा कठुआ में भी बीच-बीच में हमले देखने को मिले। एक साल में करीब 55 बहादुर जवान मारे गए हैं। आखिरकार हुकूमत कर क्या रही है? उन्होंने दावे तो बहुत किए लेकिन हमें नजर नहीं आते।
जम्मू का कोई इलाका आतंकवाद से आजाद नहीं.. उमर अब्दुल्ला ने उठाए कई सवाल
RELATED ARTICLES