पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमारी सरकार 2005 में आई थी तब स्वास्थ्य क्षेत्र की हालत बहुत खराब थी। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, दवा और अन्य सुविधाओं की कमी थी… 2006 से अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा देने की शुरुआत की गई… पहले की सरकार क्या करती थी?… मुझसे दो बार गलती हुई कि मैं उनके साथ चला गया। हमारा(NDA) शुरू से रिश्ता था, 1995 से। बीच में कभी दो बार गलती हुई, मैं ‘इधर-उधर’ हुआ लेकिन अब नहीं होगा.