भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए सिर्फ नीतीश कुमार रेड्डी ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने पहली पारी में भी 42 रन बनाए और दूसरी पारी में भी उन्होंने 42 रन बनाए और टीम इंडिया के लिए अकेले लड़ते दिखाई दिए
नीतीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का यह रिकॉर्ड
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड नीतीश ने अपने नाम किया। इस सीरीज के पहले दो मैच में नीतीश सात छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने इस लिस्ट वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय को पीछे छोड़ा। सहवाग ने 2003 की सीरीज में और मुरली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया में हुई सीरीज में 6-6 छक्के जड़े थे। और अब नीतीश रेड्डी इन दोनों खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं।
https://x.com/Shebas_10dulkar/status/1865657757740761579?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1865657757740761579%7Ctwgr%5E481fb20af7b008b0802fbe18fd8fa787a9bccbbe%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fnitish-kumar-reddy-creates-history-in-australia-equals-sachin-tendulkars-record-158338