पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच कल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाना है। न्यूजीलैंड की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के फाइनल में हराकर यह दिखा दिया है कि पाकिस्तान के सामने पहले मैच में आसान चुनौती नहीं है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम न्यूजीलैंड की क्या संभावित प्लेइंग इलेवन हो सकती है पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
सेट नजर आ रहा है न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर
न्यूजीलैंड का टॉप-ऑर्डर लगभग सेट दिख रहा है, लेकिन हाल ही में टीम के स्टार ओपनर रचिन रविंद्र पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस वजह से फिलहाल ये पक्का नहीं है कि वो ये मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि अगर वो फिट होते हैं तो ऐसे में डेवोन कॉनवे के साथ रचिन ही सलामी बल्लेबाज़ी करते दिखेंगे। अगर ऐसा नहीं होता तो विल यंग को कॉनवे के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।
उनके अलावा टॉप-4 में केन विलियमसन और डेरिल मिचेल की जगह भी पक्की है। वहीं विकेटकीपर बैटर की भूमिका में टॉम लैथम दिखने वाले हैं। बात करें अगर मिडिल ऑर्डर की तो यहां ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर टीम को मजबूती देते नज़र आएंगे। गौरतलब है कि सेंटनर कीवी टीम की कप्तानी भी करेंगे।
मैट हेनरी न्यूजीलैंड के पेस अटैक को चैपियंस ट्रॉफी में लीड करेंगे, जो कि अपने देश के लिए 87 वनडे मैचों में 155 विकेट चटका चुके हैं। उनके अलावा 23 साल के विल ओरौर्के को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, जिन्होंने 9 वनडे में न्यूजीलैंड के लिए 14 विकेट चटकाए हैं। अगर फर्ग्यूसन फिट नहीं होते तो ऐसे में 30 वर्षीय जैकब डफी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है जो कि देश के लिए 11 वनडे मैचों में 19 विकेट चटका चुके हैं।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र/विल यंग, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन/जैकब डफी, विल ओरौर्के।