भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल जारी है और न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रनों पर सिमट गई है। इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम के ऊपर 356 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। रचिन रविन्द्र ने 134 रनों की शानदार भारी न्यूजीलैंड की टीम की ओर से खेली है।
भारतीय टीम की ओर से कुलदीप और जडेजा ने झटके 3-3 विकेट
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में काफी ज्यादा रन लुटा दिए हैं। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम की ओर से तीन-तीन सफलता हासिल की। तो वहीं म रविचंद्रन अश्विन की इस मुकाबले में जमकर पिटाई हुई है। रविचंद्रन अश्विन को इस मुकाबले में 16 ओवर में 94 रन खर्च करने पड़े हैं। अब यहां से भारतीय टीम को यह देखना है कि न्यूजीलैंड ने जो इतनी बड़ी बढ़त हासिल की है उसे कम किस तरह से किया जाए। और यहां से मैच किस तरह से बचाया जा सकता है और सब कुछ इस वक्त टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर निर्भर हो गया है।