भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। बुमराह किसी भी परिस्थिति में खेले हमेशा टॉप पर रहेंगे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रहे टेस्ट सीरीज में बुमराह अभी तक बेहद साधारण साबित हुए हैं। वो सिर्फ यही सीरीज नहीं अभी तक जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले हैं और पांचो में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है और यह काफी हैरान करने वाले आंकड़े हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 का है जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी औसत
आमतौर पर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अगर औसत दूसरी टीमों के खिलाफ या ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड के खिलाफ देखेंगे तो बेहद शानदार होगा। लेकिन जब बात न्यूजीलैंड की टीम की आ जाती है तो बुमराह का गेंदबाजी औसत 45.44 का है जो उनके स्टैंडर्ड के लिहाज के बिल्कुल भी ठीक नहीं है। और पांच मुकाबले अब तक बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं और टीम इंडिया को एक में भी जीत नहीं दिला सके हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि शायद न्यूजीलैंड की टीम के पास जसप्रीत बुमराह को खेलने का फार्मूला मौजूद है।
बेंगलुरु और उसके बाद फिर पुणे दोनों टेस्ट मैच में बुमराह मौजूद थे लेकिन टीम इंडिया टेस्ट मैच नहीं जीत सकी। तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा परेशान किया हुआ है। और भारतीय टीम के जो तेज गेंदबाज हैं चाहे वो बुमराह हो या फिर मोहम्मद सिराज हों अब तक अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम साबित हुए हैं।