More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsदोहरे हत्याकांड के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर.. कुलदीप साहू पर...

    दोहरे हत्याकांड के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर.. कुलदीप साहू पर सूरजपुर में कार्रवाई

    छत्तीसगढ़ में जिला प्रशासन ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू की सूरजपुर में अवैध रूप से निर्मित संपत्तियों को ध्वस्त करने का अभियान चलाया है। सूरजपुर के तहसीलदार समीर शर्मा ने कहा कि फिलहाल यहां ही तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की जा रही है।

    तलवार से काट डाला, खौलता तेल फेंका

    आरोपी कुलदीप साहू ने सूरजपुर में हेड कांस्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर ने उसकी पत्नी और बेटी को चाकू और तलवार से काटकर मार डाला था। उसकी हैवानियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों की लाश घर से करीब 5 किमी दूर अर्धनग्न अवस्था में मिली थी। जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए थाने के बल की ड्यूटी लगाई गई थी, तब साहू ने एक आरक्षक के ऊपर खौलता तेल फेंक दिया था।

    पुलिस पर चढ़ा दिया गाड़ी

    एसपी के मुताबिक जब पुलिस दल को मामले की जांच करने और साहू को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया, तब उसने प्रधान आरक्षक शेख और पुलिस दल पर चार पहिया वाहन चढ़ाकर उन्हें मारने की कोशिश की। बाद में साहू वहां से फरार हो गया। पुलिस ने हाल ही में उसे गिरफ्तार किया है।

    तब जान बचाकर भागे थे एसडीएम

    सूरजपुर में आक्रोशित लोगों ने बवाल मचा दिया था और लोग थाने के सामने धरने पर बैठ गए थे। वे आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर आग लगी दी थी और कई जगह पुरानी गाडिय़ों और कबाड़ में भी आग लगा दी थी। एसडीएम लोगों को समझाने पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने उन्हें भी दौड़ा लिया था। वे किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments