More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsछत्तीसगढ़ में नक्सली डंप बरामद.. 8 लाख नकदी, विस्फोटक और साहित्य बरामद

    छत्तीसगढ़ में नक्सली डंप बरामद.. 8 लाख नकदी, विस्फोटक और साहित्य बरामद

    छत्तीसगढ़ में गरियाबंद में पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों का डंप बरामद किया है। डंप से 8 लाख रुपए नकद, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। दो दिन पूर्व 26 नक्सलियों के मारे जाने के बाद इसे पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे नक्सलियों की कमर टूटती नजर आ रही है। बहरहाल पुलिस और जवान मुस्तैदी से नक्सलियों की कमर तोडऩे में लगे हुए हैं।

    सप्लाई और सपोर्ट सिस्टम को तोडऩे की जरूरत

    गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने कहा कि गरियाबंद पुलिस को नक्सलियों के सप्लाई सिस्टम और सपोर्ट सिस्टम को तोडऩे में एक अच्छी सफलता हासिल हुई है। एक संयुक्त अभियान में गरियाबंद पुलिस, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की टीमें शामिल थीं और उन्हें नक्सलियों का डंप बरामद करने में सफलता मिली है। इसमें 8 लाख रुपए कैश, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य डायरी बरामद की गई हैं। इसमें एफआईआर दर्ज़ की गई है और इन 8 लाख रुपए का सोर्स भी पता किया जाएगा कि नक्सलियों ने यह पैसा किससे इक_ा किया है। एसपी ने कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि जो भी माओवादी आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उनको शासन की नीतियों का लाभ दिया जाए।

    इधर 5.5 करोड़ का ड्रग बरामद

    त्रिपुरा में अगरतला पुलिस ने 5.5 करोड़ रुपए कीमत की याबा टैबलेट ज़ब्त की हैं। एसपी पश्चिम किरण कुमार ने बताया कि ूचना मिली थी कि एक होटल में नारकोटिक्स की तस्करी चल रही है। 1 लाख 10 हज़ार याबा टैबलेट ज़ब्त की गई हैं जिसकी कीमत 5.5 करोड़ रुपए है। तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments