हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित पीछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में केंद्रीय गृह अमित शाह और मुख्यमंत्री नायब सिंह के निशाने पर कांग्रेस ही रही। सीएम ने कहा कि पिछड़े वर्ग का देश के निर्माण में बड़ा योगदान है। इसी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की जिसका लाभ हमारे ओबीसी समाज को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले परिवारवादी पार्टियों ने कभी भी पिछड़े व दलित समुदाय को आगे बढऩे नहीं दिया। उन्होंने कभी भी पिछड़े वर्ग को निर्णय लेने नहीं दिए, उन्होंने कभी भी पिछड़े वर्ग का मान-सम्मान नहीं बढ़ाया।उनकी मानसिकता पिछड़ा वर्ग और एससी-एसटी विरोधी रही है। परिवारवादी पार्टियों ने भ्रष्टाचार,भाई-भतीजावाद और क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का काम किया है। कांग्रेस ने कभी भी पिछड़े वर्ग से मुख्यमंत्री बनने नहीं दिया। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने पहली बार हरियाणा प्रदेश में पिछड़े वर्ग और एक गरीब परिवार से मुख्यमंत्री बनाने का काम किया।
हरियाणा से 2 ओबीसी सांसद
सीएम ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पिछड़ा वर्ग समुदाय का सबसे ज्यादा ध्यान रखती है और सबसे ज्यादा प्रतिनिधि देती है। मुझे बड़ा गर्व है आपके बीच में यह कहते हुए कि हरियाणा के दो सांसदों को जो ओबीसी समाज से आते हैं। भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाने का काम आपने किया है हम आपका दिल से धन्यवाद करते हैं।
स्वांग रचने वाले हैं पिता-पुत्र
अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाने साधते हुए कहा कि भाजपा से हिसाब मांगने का स्वांग रचने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी को करारा जवाब दिया और ये आह्वान किया है कि हुड्डा के 10 साल के कुशासन का हिसाब हमारा भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता मांगेगा। अपने 10 साल के कुशासन में कांग्रेस ने हरियाणा को सिर्फ 41 हजार करोड़ रुपए दिए थे, जबकि 10 साल में भाजपा की सरकार ने मोदी के नेतृत्व में 2 लाख 59 हजार करोड़ रुपए हरियाणा को दिए हैं। परिवारवाद और क्षेत्रवाद से ग्रस्त हुड्डा को हरियाणा की 6,225 पंचायतों को भी हिसाब देना पड़ेगा। भाजपा के पास पाई-पाई का हिसाब है लेकिन हुड्डा ने 10 साल के अपने कुशासन में हरियाणा को क्या दिया था, उसका भी हिसाब उनको देना पड़ेगा। नौकरियों में भेदभाव, नौकरियां और ठेकों की खुली लूट, किसानों की जमीन की लूट क्षेत्रवाद और परिवारवाद का तांडव और पिछड़ों-दलितों के साथ घोर अन्याय इन सभी बातों का हिसाब अब भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता हुड्डा पिता-पुत्र और कांग्रेस से मांगेगा।