उप्र के मेरठ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश नईम को ढेर कर दिया है। 9 जनवरी को उसने राजमिस्त्री मोईन, 3 बेटियों और पत्नी की हत्या कर दी थी। तांत्रिक नईम ने साले के साथ मिलकर यह वारदात की थी। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया, उसकी मुठभेड़ में गोली लगने से मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
5 की हत्या करने वाला नईम ढेर.. उप्र के मेरठ में पुलिस का एनकाउंटर
RELATED ARTICLES