Tuesday, July 16, 2024
HomeHindi Newsमुंबई के 10 और 11 नंबर के खिलाड़ी ने ठोका शतक

मुंबई के 10 और 11 नंबर के खिलाड़ी ने ठोका शतक

मुंबई और बड़ौदा की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है मुंबई के 10 और 11 नंबर के खिलाड़ी ने शानदार शतक जड़ दिया है और एक नया इतिहास बना दिया है। 10वे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए तनुश कोटियन ने 129 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली। वहीं नंबर 11 पर आए तुषार देशपांडे ने 129 गेंदों में 123 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के जड़े। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खास रिकॉर्ड बना दिए हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 252 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब नंबर 10 और 11 के बल्लेबाज ने शतक जड़े हैं। इससे पहले 1946 में सर्रे के खिलाफ हुए मुकाबले में इंडियंस टीम के लिए खेलते हुए चंदू सरवटे ने नाबाद 124 रन और शुते बनर्जी ने 121 रन की पारी खेली थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments