More
    HomeHindi Newsपंड्या-बुमराह के बिना खेलेगी मुंबई इंडियंस.. जानें कौन लेगा दोनों की जगह?

    पंड्या-बुमराह के बिना खेलेगी मुंबई इंडियंस.. जानें कौन लेगा दोनों की जगह?

    आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है। लेकिन इस मैच में न तो हार्दिक पंड्या होंगे और न ही जसप्रीत बुमराह। मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर हैं, जबकि नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या को पिछले सीजन में समय से ओवर पूरा नहीं कर पाने की सजा मिली है और वे एक मैच से बाहर होंगे। इस तरह मुंबई के दो बड़े खिलाड़ी टीम के पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। ऐसे में कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास होगी तो रोहित शर्मा ओपनिंग करते दिखेंगे। उनके साथ विल जैक्स ओपनिंग करेंगे तो तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और नमन धीर मिडिल ऑर्डर में दिख सकते हैं। चेन्नई में रहे एक और खिलाड़ी मिचेल सैंटनर ऑलराउंडर की भूमिका में रहेंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रॉबिन मिंज और रियान रिकेल्टन में से कोई एक संभालेगा।

    इन्हें मिल सकता है मौका

    प्लेइंग-11 में अधिकतम विदेशी खिलाडिय़ों को खिलाने के नियम की वजह से रॉबिन मिंज को मुंबई की टीम में खेलते देखा जाए। अगर रॉबिन मिंज नहीं होंगे तो विदेशी विकेटकीपर खिलाना होगा, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ सकता है। गेंदबाजी में स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के अलावा उनके पास ट्रेंट बोल्ट और मुजीब उर रहमान ही विकल्प हैं। ऐसे में दीपक चाहर तेज गेंदबाजी और कर्ण शर्मा स्पिन स्पेशलिस्ट के तौर पर दिखाई देंगे। अर्जुन तेंदुलकर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दिखाई दें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments