More
    HomeHindi NewsEntertainmentमोनालिसा ने साइन की फिल्म.. महाकुंभ में माला बेचने से आई चर्चाओं...

    मोनालिसा ने साइन की फिल्म.. महाकुंभ में माला बेचने से आई चर्चाओं में

    महाकुंभ में माला-मनके के बेचने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों को लेकर चर्चा में हैं। अब उन्हें इसका फायदा भी मिलता दिख रहा है। खबर है कि उन्हें एक फिल्म में साइन कर लिया गया है। मोनालिसा अब जल्द ही द डायरी आफ मणिपुर फिल्म में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग फरवरी में शुरू हो सकती है। वे फिल्म में आर्मी मैन की बेटी के रूप में नजर आएंगी। खबर है कि इसकी शूटिंग, मणिपुर के इंफाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और लंदन में होगी। लेखक और डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें साइन किया है। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। मोनालिसा के पिता जयसिंह भोसले ने भी इसकी पुष्टि की है।

    20 करोड़ से बनेगी फिल्म

    फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी और इसी वर्ष अक्टूबर में इसे रिलीज करने की योजना है। यह फिल्म करीब 20 करोड रुपए के बजट में बनेगी। सनोज मिश्रा इससे पहले राम जन्म भूमि, काशी टू कश्मीर, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल जैसी फि़ल्में बना चुके हैं।

    मुंबई में देंगे एक्टिंग की ट्रेनिंग

    डायरेक्टर सनोज ने कहा कि यह एक चैलेंजिंग काम है। मैं मोनालिसा के पिता जय सिंह भोंसले से मिला हूं और उसे फिल्म में काम दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं इस लडक़ी को देश दुनिया में दिखाना चाहता हूं और उसका कल्चर और खूबसूरती अच्छे मुकाम पर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं बंजारा समुदाय के सपनों को लॉन्च करने जा रहा हूं। बताया जाता है कि शूटिंग से पहले मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। गौरतलब है कि मोनालिसा की सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व ने महाकुंभ मेले में आने वाले लोगों का ध्यान खींचा है। तभी से सनोज मिश्रा ने सोच लिया था कि वह उसे अपनी फिल्में लेंगे। ऐसे में उनकी खूबसूरती अब बड़े पर्दे पर भी नजर आएगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments