Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsDelhi Newsखरगे की स्वतंत्रता पर मोदी का तंज.. राज्यसभा में पीएम ने कांग्रेस...

खरगे की स्वतंत्रता पर मोदी का तंज.. राज्यसभा में पीएम ने कांग्रेस पर किए प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निशाने पर लिया। पीएम ने कहा कि खरगे जी ने धाराप्रवाह भाषण दिया, खूब भाषण दिया। लेकिन मैं भी सोच रहा था कि उन्हें यह आजादी कैसे मिली। फिर ध्यान में आया कि उनके दो स्पेशन कमांडो नहीं थे। इसलिए उन्होंने अपने दिल से कहा। हम 400 सीटों के उनके आशीर्वाद पर आभार व्यक्त करते हैं। शोरशराबे के बीच पीएम ने कहा कि आप हमारी आवाज को दबा नहीं सकते हैं। मैं इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं। आपने इससे पहले पौने दो घंटे तक क्या जुल्म किया था, लेकिन मैंने शब्दों की मर्यादा नहीं तोड़ी।
प्रार्थना करता हूं कि 40 बचा पाएं
पीएम ने कहा कि हमको बहुत सुनाया गया है। पश्चिम बंगाल से एक चैलेंज आया है कि इस बार 40 भी नहीं बचा पाएंगे। मैं प्रार्थना करता हूं कि आपको 40 सीटें मिल जाएं। मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि यह पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है। उन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है। इतने दशकों तक देश में राज करने वाले दल की यह दशा है। हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं। लेकिन डॉक्टर क्या करेगा, जब पेशेंट ही ऐसा हो। आगे क्या बोलना।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments