More
    HomeHindi NewsBihar Newsमोदी बोले-आरजेडी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी.. तेजस्वी ने कहा-गालियां देने आते हैं...

    मोदी बोले-आरजेडी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी.. तेजस्वी ने कहा-गालियां देने आते हैं बिहार

    बिहार में छठवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी चंपारण के बाद महाराजगंज में चुनावी सभा की। मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 4 जून पास आ रहा है, मोदी के लिए इंडी वालों की गालियां और बद्दुआ की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि मोदी को देश की जनता अगले 5 साल के लिए फिर से चुनने जा रही है। मोदी ने कहा कि जिन्होंने बिहार को जंगलराज दिया, नौजवानों को पलायन दिया, परिवारों को गरीबी दी। जिन्होंने बिहार के लोगों को मारा, तड़पाया, माताओं-बहनों का जीवन बर्बाद किया। जो लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं, जिन्हें अदालत ने दोषी साबित किया है। इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है, लेकिन इनकी लाख कोशिशों के बावजूद मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा।

    दिन-रात मेहनत करूंगा : मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं, मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा, पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा। मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है।

    पटना डूब रहा था तब क्यों नहीं आए : तेजस्वी

    बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि और कुछ बचा है? पीएम मोदी काम की बात तो करते नहीं हैं। सिर्फ तेजस्वी यादव और लालू यादव को गाली देने बिहार आते हैं। हमारे 25 करोड़ नौजवान गतायु हो गए हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है लेकिन पीएम मोदी के मुंह से आवाज नहीं निकलती है। पटना जब डूब रहा था तब प्रधानमंत्री क्यों नहीं आए थे?

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments