Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsमहाराष्ट्र में भावुक हुए मोदी,गरीबो के घर का जिक्र करते हुए भर...

महाराष्ट्र में भावुक हुए मोदी,गरीबो के घर का जिक्र करते हुए भर आया गला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी योजना के तहत गरीबो के लिए बनाये गए बनाए गए घरों का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक हो उठे और उनकी आँखे भर आई। भावुकत इतनी ज्यादा थी कि उनका गला रुंध गया और उन्होंने अपने आंसू रोक लिए,

भाषण के दौरान भावुक हुए मोदी,भर आया गला

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुझे ख़ुशी है कि सोलापुर के हजारो गरीबो के लिए हमने जो संकल्प लिया था वो आज पूरा हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज पीएम आवाज योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देखके आया तो मुझे लगा कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे बने घर में रहने का मौका मिला होता। इतना कहकर पीएम मोदी भावुक हो उठे। पीएम मोदी का गला भर आया। ऐसे में उन्होंने पानी पिया और एक बार फिर से सम्बोधन शुरू किया।

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं ये चीजे देखता हूँ मन को इतना संतोष होता है। ये हजारो परिवारों के सपने जब साकार होते हैं तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूँजी होते हैं।

भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं राम

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ये समय हम सभी के लिए भक्ति-भाव से भरा हुआ है। 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं। हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है।पीएम मोदी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने यम नियमों में व्यस्त हूं और मैं उसका कठोरता से पालन कर रहा हूं। ये भी संयोग है कि मेरे अनुष्ठान की शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments