More
    HomeHindi NewsEntertainmentमिथुन चक्रवर्ती : सांवले रंग ने किया परेशान, डांस किया.. फिर इस...

    मिथुन चक्रवर्ती : सांवले रंग ने किया परेशान, डांस किया.. फिर इस फिल्म ने कमा लिए 100 करोड़

    बॉलीवुड के अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती इस समय चर्चा में हैं। उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान दादासाहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के समय बॉलीवुड में कदम रखने वाले और सफलता के शिखर पर पहुंचने वाले मिथुन दा ने कई मुकाम हासिल किए। 80-90 के दशक में वो समय था, जब दर्शक मिथुन के हाव-भाव डॉयलॉग और अदाकारी के दीवाने हो गए। आज भी उस दौर के सिने प्रेमी उन्हें याद करते हैं और मिथुन की स्टाइल के दीवाने हैं।

    टॉप एक्ट्रेस उनके साथ फिल्में करने से इंकार कर देती थीं

    एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उन्हें काफी समय तक स्ट्रगल करना पड़ा। मिथुन अपनी इन कठिनाइयों की कहानी कई बार खुद सुना चुके हैं। उन्होंने बताया कि मैंने जो अपनी जिंदगी में झेला है, मैं नहीं चाहता कि कोई और भी झेले। मिथुन ने उस समय मुंबई के फुटपाथों पर भी रातें गुजारी हैं। उन्होंने कहा था कि उन्होंने जब बॉलीवुड में एंट्री मारी तो शुरुआत में अपने स्किन कलर सांवले रंग की वजह से उन्हें काफी भेदभाव झेलना पड़ा। हालत यह थे कि टॉप एक्ट्रेसेस उनके साथ फिल्में करने से इन्कार कर दिया करती थीं। उन्हें कई साल तक अपने साथ ये दुव्र्यवहार झेलना पड़ा था। जीनत अमान पहली ए-ग्रेड कलाकार थीं, जिनके साथ उन्होंने काम किया।

    यूनीक डांस मूव्स पर काम किया

    मिथुन ने अपने रंग से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यूनीक डांस मूव्स ईजाद किया। फिर क्या था, देखकर लोगों की उम्मीदें बढ़ गईं। उनके डांस के कारण लोगों ने रंग भुला दिया। हालांकि जब कोई कुछ बोलता तो उन्हें बहुत बुरा लगता और वे रोते भी थे। कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था क्योंकि बतौर हीरो लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। तभी जीनत अमान आईं और कहा कि तुम बहुत अच्छे है, शानदार दिखते हो, तुम्हें कोई रोक नहीं सका। कई बार ऐसा भी हुआ जब एक्ट्रेस फिल्म अनाउंस के बाद भी हट गईं। जीनत ने इस टैग को तोड़ा। बाद हर एक्ट्रेसे ने उनकी फिल्मों के लिए हां कहना शुरू कर दिया। मिथुन आज भी इस मुकाम के लिए जीनत आभारी जताते हैं।

    मिथुन की डिस्को डांसर फिल्म ने की थी 100 करोड़ की कमाई

    1982 में रिलीज हुई उनकी फिल्म डिस्को डांसर ने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों को पछाड़ दिया। निर्देशक बब्बर सुभाष ने उन्हें अपनी फिल्म डिस्को डांसर ऑफर की तो इस फिल्म से वे रातों रात सुपरस्टार बन गए। उनकी इस फिल्म ने उस दौर में पूरी दुनिा में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। तब के जमाने में बहुत बड़ी बात थी।

    मिथुन चक्रवर्ती की कमाई करीब 400 करोड़

    मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 350 फिल्मों में अब तक काम किया है। इन्हें बॉलीवुड में सबसे लंबी पारी खेलने वाले एक्टर्स में गिना जाता रहा है। मिथुन एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ बिजनेस और पॉलिटिक्स की दुनिया में भी उतर चुके हैं। ऊटी में उनका सबसे बड़ा होटल है। फिल्मों, बिजनेस और अन्य चीजों से मिलाकर मिथुन चक्रवर्ती करीब 400 करोड़ की संपत्ति बना चुके हैं। उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म मृग्या के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। 1993 में तहादेर कथा के लिए दूसरा नेशनल अवॉर्ड और 1996 में आई फिल्म स्वामी विवेकानंद के लिए तीसरा नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है था। अप्रैल 2024 में वे पद्म भूषण के अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। मिथुन की शानदार फिल्मों में प्यार झुकता नहीं, स्वर्ग से सुंदर, हम पांच, वारदात, बॉक्सर, प्यारी बहना, प्रेम प्रतिज्ञा, मुजरिम, अग्निपथ, द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स प्रमुख हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments