More
    HomeHindi NewsDelhi Newsमंदिर के सामने लगी थीं मांस की दुकानें.. विधायक नेगी ने की...

    मंदिर के सामने लगी थीं मांस की दुकानें.. विधायक नेगी ने की यह अपील

    पटपडग़ंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी एक बार फिर चर्चाओं में हैं। पिछले दिनों उन्होंने अतिक्रमण हटाने गए दस्तों को रोका था और बस्तियों को उजाडऩे के लिए मोहलत मांगी थी। अब उन्होंने अपने क्षेत्र में मंदिर के सामने लगी मांस दुकानों के दुकानदारों से मंगलवार को दुकानें बंद रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में भी मांस दुकानों को बंद रखा जाए।

    यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा

    विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि कुछ दिनों पहले मैं मगंलवार के दिन मंदिर गया तो वहां मैंने देखा कि मंदिर के ठीक सामने मांस की दुकान खुली है। यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा तो मैंने व्यापारियों से निवेदन किया कि मंदिरों के बाहर मंगलवार को दुकाने बंद कीजिए। नेगी ने कहा कि उन्होंने सहज स्वीकार किया और अब पटपडग़ंज में मंगलवार को दुकानें बंद होने लगी हैं। हम चाहेंगे कि नवरात्रि के पावन व्रत में मंदिरों के आगे मांस की दुकाने बंद रहें। नेगी ने कहा कि मैं इसके लिए सीएम रेखा गुप्ता को पत्र भी लिखूंगा। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मेरी विधानसभा में मंगलवार के दिन मांस की दुकानें बंद रहें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments