मनीष सिसोदिया-संजय सिंह का पत्ता कट.. सौरभ, आतिशी या सुनीता बन सकती हैं सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेलते हुए स्पष्ट कर दिया है कि दो दिन वे इस्तीफा देने वाले हैं। उनकी जगह कोई नया मुख्यमंत्री दिल्ली को मिलने वाला है। ऐसे में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी या केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल में से कोई मुख्यमंत्री बन सकता है। अगर केजरीवाल ने पत्नी को सीएम बनाया तो उन पर परिवारवाद और पार्टी और सीएम पद पर परिवार के कब्जे का आरोप लगेगा। ऐसे में संभावना कम है कि सुनीता सीएम बनें। हालांकि केजरीवाल के जेल जाने के बाद उन्होंने जिस तरह प्रचार किया, पार्टी को संगठित रखने का प्रयास किया, विपक्षी दलों से तालमेल बनाया, उसे देखते हुए इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि केजरीवाल उन्हें सीएम बना दें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ही सौरभ या आतिशी का नंबर लगेगा।

संजय और मनीष होड़ से बाहर

सीएम केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह इस होड़ से बाहर हो गए हैं। केजरीवाल ने मंच से साफ कर दिया कि उनकी जगह मनीष सिसोदिया को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं मनीष से बात कर रहा था, जो पीड़ा मेरे मन में है, वही पीड़ा मनीष के मन में भी है। ये दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मंत्री का पद तभी संभालेंगे, जब दिल्ली की जनता कहेगी कि वो ईमानदार हैं। हमारा फैसला अब आपके हाथ में है। हम दोनों जनता की अदालत में जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया हाल ही में शराब नीति घोटाला केस में जमानत पर बाहर आए हैं। उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई ने केस दर्ज कर रखे थे। 17 महीने जेल में रहने के बाद सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। इसी तरह राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भी दिल्ली शराब घोटाला में शामिल होने के आरोप लगे हैं। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया था। संजय सिंह को भी कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया, लेकिन कुछ शर्तें लगाई थीं। ऐसे में सिसोदिया और संजय सिंह सीएम नहीं बनेंगे।