More
    HomeHindi NewsEntertainmentपीके की तरह है महाराज की कहानी.. आमिर के बेटे जुनैद की...

    पीके की तरह है महाराज की कहानी.. आमिर के बेटे जुनैद की बॉलीवुड में एंट्री

    सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने आखिरकार बॉलीवुड में एंट्री कर ही ली। उनकी डेब्यू फिल्म महाराज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। भले ही यह फिल्म शुरुआत में विवादों में घिरी रही हो, लेकिन बाद में कोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दे दी। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। आमिर खान के बेटे जुनैद ने इस फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में सालिड एंट्री की है।

    आजादी के पहले की कहानी

    यह फिल्म आजादी के पहले की है। 1832 में कुरीतियों से लडऩे के लिए गुजरात के वडाल गांव के कट्टर परिवार में बालक करसन दास यानि कृष्ण दास का जन्म हुआ था। बड़े होकर यह बालक अपने ही संप्रदाय के धम्रगुरुओं के खिलाफ बिगुल फूंक दिया। पीके में भी यही होता है जब दूसरे गृह से आया पीके (आमिर खान) सभी धर्मों के ठेकेदारों पर कटाक्ष करता नजर आता है। महाराज में जुनैद ने समाज सुधारक, पत्रकार और नई सोच रखने वाले नौजवान की भूमिका निभाई है। फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है। फिल्म में जुनैद के अलावा शालिनी पांडे, शरवरी वाघ और जयदीप अहलावत हैं। इस फिल्म की अवधि 2 घंटे 11 मिनट है। हालांकि फिल्म का गीत-संगीत औसत है। यह फिल्म धर्मांधता के खिलाफ आंखें खोलती नजर आती है। हालांकि फिल्म पीके की तरह रोचक नहीं है, लेकिन अगर फिल्म धर्म के नकली ठेकेदारों के खिलाफ जरूर जागरूक करती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments